क्राइम ब्रांच ने जीतू बाबा हत्याकांड में जेल में बंद कुख्यात हिस्ट्रीशिटर शाकिर चाचा की गैंग में शामिल शूटर जफर पिता लियाकत खान निवासी लाबरिया भेरू को गिरफ्तार किया है। उसने 20 लाख रुपए में हत्या की सुपारी ली थी। तलाशी में आरोपी के पास से 315 बोर का देशी रिवाल्वर भी जब्त किया गया है। क्राइम ब्रांच ने रीवा पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर घेराबंदी की थी।
एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया के अनुसार जफर के बारे में पता चला कि उसने रीवा जेल में बंद साकिर की पत्नी वाहिदा उर्फ वंदना के कहने पर जनवरी में रीवा की केंद्रीय जेल में जाकर शाकिर से मुलाकात की थी। तब शाकिर ने नशीली पदार्थ के साथ पकड़ाए इरशाद से उसे मिलवाया था। इरशाद ने पेरोल पर छुटे जावेद उर्फ जग्गु को मारने के लिए उसे बीस लाख रुपए की सुपारी दी थी।
इरशाद के कहने पर वह उसकी पत्नी पूजा वर्मा उर्फ रेशम से मिला। पूजा ने उसे 20 हजार रुपए एडवांस, दो रिवाल्वर, 4 कारतूस और एक बाइक दी। पूजा ने ही जग्गू की रेकी के लिए उसे अमन नाम के एक लड़के से मिलवाया। अमन ने ही रेकी में उसकी मदद की। 27 जनवरी को जफर ने अपने साथी अकील पिता असलम शेख निवासी जोशीपुरा, देवास को रीवा बुलवा लिया।
योजनानुसार 28 जनवरी को एक्सरे चौराहे पर जग्गू को एक गोली मारी और बाइक से भागकर दोनों बस स्टैंड पहुंचे। बाइक वहीं खड़ी की और बस से सतना निकल गए। वहां से ट्रेन में बैठकर इंदौर आ गए। मामले में अमहिया थाने में पुलिस ने कातिलाना हमले का केस दर्ज किया था। एएसआई दंडोतिया के अनुसार जफर पर अन्नपूर्णा और छत्रीपुरा थाने में हत्या, हत्या का प्रयास मारपीट, अड़ीबाजी, अवैध वसुली, आर्म्स एक्ट व बलवे सहित छह केस दर्ज है।